12.09.23| दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो गई. परिवर्तन यात्रा को प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पूर्व सीएम रमन सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इनके अलावा भाजपा के अन्य बड़े नेताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि, इन दोनों यात्रा का समापन 28 सितंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों यात्रा करीब 2989 किमी की होगी। अलग-अलग जगह पर भाजपा के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे।
इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस यात्रा में शामिल होना था. वह जगदलपुर पहुंची. लेकिन वह जगदलपुर से दंतेवाड़ा नहीं जाकर कोलकाता रवाना हो गईं. फिर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.