रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों पर अब तक निर्णय नहीं हो पाया है. इस बीच खबर है कि इस सप्ताह भाजपा, अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. इधर आम आदमी पार्टी की भी एक और सूची आ सकती है.
राज्य में चुनाव आचार संहिता लगने में अभी भले महीने भर की देरी हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने 17 अगस्त को ही अपने 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर के चुनावी तैयारी में बाजी मार ली है. वहीं बसपा और आम आदमी पार्टी ने अपने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी तक उन नामों की भी घोषणा नहीं कर पाई है, जहां एक-एक उम्मीदवार ने दावेदारी की है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को उम्मीद थी कि टिकट के लिए होने वाली बैठक 4-5 सितंबर को होने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन जैसे ही दिल्ली पहुंचेंगे, कुछ उम्मीदवारों के नाम 6 सितंबर को सामने आ जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
कहा जा रहा है कि 18 सितंबर के बाद ही राज्य में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.
इस बीच खबर है कि 21 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी एक-दो दिन में जारी कर सकती है. इसके लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 सितंबर को बुलाई गई है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राज्य के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, अरुण साव, नारायण चंदेल, पवन साय, ओपी चौधरी आदि शामिल होंगे.
The post छत्तीसगढ़ चुनाव: भाजपा की दूसरी सूची जल्दी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.