नितिन@रायगढ़,। नगर निगम महापौर के खिलाफ भाजपा द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आखिर फेल गया है।
बताया जा रहा है कि बैठक का डेकोरम ही पूरा नहीं हो पाया। अंतिम समय तक भी भाजपा 3 पार्षद नदारद रहे हालांकि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे अस्वस्थ हैं इसलिए वे नहीं आ पाए। नगर निगम की यह बैठक कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित की गई थी।
इधर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा है कि तय समय जो 11 बजकर 15 मिनट था, जिस समय तक सभी पार्षदों को उपस्थित हस्ताक्षर करना था तब तक भाजपा के सिर्फ 6 पार्षद ही उपस्थित हुए थे। लेकिन प्रशासन ने बाद में आए पार्षदों को भी अनुमति दे दी,,फिर भी भाजपा डेकोरम को पूरा नहीं कर पाई।
भाजपा के नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस हार के डर से पलायन कर गई। उन्हें सदन में उपस्थित होकर अपनी ताकत दिखाना था । लेकिन ऐसा नहीं किया यह सब कांग्रेस के अंदरूनी खींचतान का प्रमाण है।
वहीं राजनीतिज्ञों की माने तो इस बैठक को लेकर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला की रणनीति काम आई है । कांग्रेस और भाजपा ने व्हिप जारी किया था। जहां भाजपा के सभी पार्षदों को उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए थे। वहीं कांग्रेस के सभी पार्षदों को अनुपस्थित रहने कहा गया था। ताकि डेकोरम पूरा ही न हो और अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो जाए। आज के इस बैठक में भाजपा के मात्र 18 पार्षद आए जबकि कांग्रेस के सभी पार्षद अनुपस्थित रहे। भाजपा के भी 3 पार्षद आज अनुपस्थित थे। इस कारण अविश्वास प्रस्ताव धराशाई हो गया।