रायगढ़। रायगढ़ पुलिस की एक टीम पड़ोसी राज्य उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले की ओर डकैतों के भागे जाने की सूचना पर रवाना हो रही है। डकैतों ने दोनो बाईकों को बैंक के सामने स्थित चावला फर्नीचर शो रूम के सामने खड़ी की थी।।
बता दे कि यहां हथियारबंद बदमाशों ने एक्सिस बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।तभी आधा दर्जन के करीब हथियारबंद बदमाश बैक के अंदर घुस गये। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर को बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर बैंक का चेस्ट खुलवाकर उसमे रखे कैश और गोल्ड पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। इस वारदात के दौरान बैंक मैनेजर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। वही इस वारदात में 5 से 7 करोड़ रूपये से अधिक की डकैती की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये हैं।