Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
इसरो का आदित्य L1 एक्टिव,  सूरज के हाईवे पर भर रहा रफ्तार

नई दिल्ली। इसरो का पहला सोलर मिशन आदित्य L1 अब धरती को अलविदा कह चुका है और अब यह सूरज के हाईवे पर रफ्तार भर रहा है. यहां से L1 प्वाइंट पर पहुंचने के लिए भारत के सूर्ययान को तकरीबन 110 दिन का सफर तय करना होगा. L1 प्वाइंट से ही यह सूर्य पर नजर रखेगा.

अब तक यह धरती की पांचवी ऑर्बिट में घूम रहा था. इसके लिए ISRO के वैज्ञानिकों ने सूर्ययान के इंजन ऑन किए और इसके अगले सफर के के लिए यानी L1 प्वाइंट के लिए रवाना कर दिया. अच्छी बात ये है कि धरती से विदा लेने के पहले ही आदित्य L1 एक्टिव हो चुका था और इसके साइंटिफिक डाटा भी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.

अभी बाकी है 110 दिन का सफर

आदित्य एल-1 को अपनी मंजिल पर पहुँचने में अभी तकरीबन 110 दिन का सफर और तय करना होगा. इसके बाद लैंग्रेज पॉइंट 1 इसका अगला पड़ाव होगा. वहीं इसे स्थापित किया जाएगा और अगले कई सालों तक यह मिशन वहीं से अपने दायित्व का निर्वहन करता रहेगा. अभी तक की यात्रा शानदार इसलिए कही जानी चाहिए क्योंकि पूरी दुनिया की ओर से अब तक भेजे गए कुल 20 सूर्य मिशन कोई बहुत उल्लेखनीय काम नहीं कर पाए हैं. एक मिशन को आंशिक कामयाबी मिली है. जो सैंपल इस मिशन से मिले हैं वे सूरज के नहीं बल्कि सूरज से काफी दूर मौजूद सौर हवाओं के हैं.

https://khabar36.com/isros-aditya-l1-active/