मुंबई। Crude Oil की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत में लगातार तेज रुझान भारतीय रुपये का परेशान कर रहा है। क्रूड ऑयल की बढ़ी कीमत ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये को 83.2675 के अब तक के रिकॉर्ड लो लेवल पर ले आया है। बताया जा रहा है कि रुपये में कमजोरी की संभावना अभी बनी हुई है।
क्रूड ऑयल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है। आगे रुपये की चाल पूरी तरह तेल की कीमतों पर निर्भर करेगा।
खबर के मुताबिक, भारतीय मुद्रा को सपोर्ट करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में डॉलर जारी कर रहा है। लेकिन यह बहुत मदद नहीं करेगा क्योंक भारत अपनी जरूरत का 85 प्रतिशत तेल आयात करता है, जिसके लिए डॉलर में तत्काल पेमेंट करना होता है। एक प्राइवेट बैंक के फॉरेक्स एक्सपर्ट ने बताया कि आरबीआई अपने विदेशी मुद्रा भंडार के पर्याप्त भंडार के साथ रुपये की रक्षा के लिए मौजूद रहेगा। लेकिन यह एक पॉइंट से आगे नहीं जा सकता है।