एक तरफ चंद्रयान-3 की सफलता से देश फुला नहीं समा रहा है, वहीं दूसरी ओर चंद्रयान 3 की सफलता में योगदान देने वाले एचईसी के हुनरमंद कर्मचारी सड़कों पर रिक्शा चलाने और चाट-पकौड़ों की रेहड़ी लगाने के लिए मजबूर हैं. देश को विभिन्न अवसरों पर गौरवान्वित करने वाले ये कर्मचारी अपने वेतन और अपनी संस्थान को बचाने के लिए आंदोलनरत है. संस्थान के बाहर कई दिनों तक धरना दिया, सचिवालय तक बात पहुंचाई और अब कर्मचारी अपने मांगें पूरी होने की आस लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.
दरअसल झारखंड में मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्री एचईसी के कर्मचारियों को पिछले करीब 18 महीने से सैलरी नहीं मिली है, जिसके चलते वह दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. वह लगातार सरकार से अपने संस्थान को बचाने और सैलरी की मांग कर रहे हैं. सरकार उनकी बात नहीं सुन रही इसलिए अब वे दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे.