एक महिला काफी चर्चा में है, जिसने दावा किया है कि वो मर चुके लोगों से भी बातें करती हैं और साथ ही वो ये भी दावा करती है कि उसे पता है कि मरने के बाद लोग कहां जाते हैं?
इस महिला का नाम एमिली डेक्सटर (Emily Dexter) है, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली है. आमतौर पर लोग ऐसा सोचते हैं कि आखिर मरने के बाद इंसानों की आत्माएं कहां जाती हैं, लेकिन चाहकर भी उन्हें इस बात का जवाब नहीं मिल पाता, पर एमिली का कहना है कि उनके पास इस बात का जवाब है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एमिली कहती हैं कि वह रोजाना मरे हुए लोगों से बात करती हैं और उन्हीं मरे हुए लोगों ने उन्हें बताया है कि जब इंसान की मौत हो जाती है तो उनकी आत्मा एक खास जगह पर चली जाती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमिली ने दावा किया कि मरने के बाद इंसान की आत्मा 1-2 हफ्ते तक उनलोगों की मृत आत्माओं के साथ घूमती रहती है, जो उनके खास होते हैं. फिर उस आत्मा को ऐसी जगह पर जाना पड़ता है, जहां उसका कष्टों से सामना होता है. ठीक वैसे ही, जैसा आपने नर्क की यातनाओं के बारे में सुना होगा. एमिली ने ये भी दावा किया कि लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. किसी-किसी को महज एक हफ्ते ही कष्ट झेलने पड़ते हैं तो किसी को एक साल तो किसी को 5 साल तक भी यातनाएं झेलनी पड़ सकती हैं.
एमिली ने बताया कि यातनाएं झेलने के बाद आत्माएं अपने उन प्रियजनों का मार्गदर्शन भी करती हैं, जिनकी मौत हो चुकी हो. वो उन्हें बताती हैं कि क्या करना चाहिए, जिससे उन्हें अधिक यातनाएं न झेलनी पड़ें. एमिली कहती हैं कि उन्हें बचपन में ही इस बात का पता चल गया था कि उनके पास ऐसी ‘शक्ति’ है, जिससे वो मरे हुए लोगों को भी देख सकती हैं. वह दावा करती हैं कि वो अपने कई मरे हुए रिश्तेदारों की आत्माओं को देख चुकी हैं और उनसे बातें भी कर चुकी हैं.