बेटी का स्वागत करते ही कपल ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया है. कपल के पोस्ट करते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. फैंस उनके पोस्ट पर बधाइयां देते हुए उनकी बेटी पर अब खूब प्यार लूटा रहे हैं.
बता दें कि सिंगर राहुल राहुल वैद्य बिग बॉस में आने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थी. वह भले ही शो के विनर नहीं बन पाए थे लेकिन वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित हुए थे. जबकि दिशा परमार टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ को लिए काफी फेमस हैं. इनकी शादी की बात करें तो तो इन्होंने 16 जुलाई 2021 में शादी की थी. कपल की शादी बेहद ग्रैड तरीके से हुई थी जो टीवी की दुनिया की काफी महंगी शादी कही जाती है.