भिलाई। खुर्सीपार में हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने पर बर्बरता से मारे गए मलकीत सिंह के परिवार से मिलने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे। इस दौरान परिवार ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की।
परिवारजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। परिवार का कहना है कि जो हमारे परिवार के बच्चे के साथ हुआ किसी के साथ न हो हमारे बेटे ने मरते मरते मुझे न्याय दिलाना कहकर गया। भाजपा नेताओं ने कहा पार्टी पूरी तरह परिवार के साथ खड़ी है।
बता दे कि खुर्सीपार गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह का बेटा मलकीत सिंह पावर हाउस आईटीआई ग्राउंड में अपने दोस्त के साथ गदर 2 फिल्म देख रहा था। इसी दौरान मृतक द्वारा कुछ टिप्पणी कर दिया गया। जिससे नाराज हो गए और ग्राउंड में पहले से ही मौजूद कुछ नशेड़ी युवकों ने उसे गली गलौज मृतक के साथ जमकर मारपीट की।
गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
मृतक के परिजनों ने 50 लाख मुआवजा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग को लेकर थाने के सामने ही धरने पर बैठे हैं। सिख समाज के समर्थन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व कैबिनेट प्रेम प्रकाश पांडेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी खुर्सीपार धरनास्थल पहुंचे।