नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनावाज हुसैन को हार्ट अटैक आया है. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका बीपी हाई हो गया था, इसलिए वे अस्पताल गए, वहां उनकी जांच की गई और फिर एंजियोग्राफी की गई.
एंजियोग्राफी करने के तुरंत बाद ब्लॉकेज पाया गया और एक स्टेन लगाया गया है. आज वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है. बाद में उन्हें प्राइवेट वार्ड में ट्रांसफर किया जाएगा.
अस्पताल ने जानकारी दी है कि शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ने की वजह से भर्ती किया गया है. उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है.