नई दिल्ली। भारत के अनुष अग्रवाला ने घुड़सवारी ड्रेसेज व्यक्तिगत में कांस्य पदक जीता। इससे पहले विपुल हृदय छेड़ा बाहर हो गए थे।
बता दे कि चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के पांचवें दिन कई प्रतियोगिताएं होंगी। पांचवें दिन वुशू में रोशिबिना देवी ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। बैडमिंटन में पीवी सिंधु और अश्मिता चालिहा ने आशान जीत दर्ज की। चौथे दिन भारत ने 6 गोल्ड मेडल समेत कुल 24 पदक अपने नाम किए।