नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। जिला कार्यालय के सामने से किसानों ने सोमवार 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बोनस यात्रा निकाली, जो पुराना बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा पहुंची जहां पर माल्यार्पण के पश्चात यात्रा राजधानी के लिए कुच की।
यात्रा पर निकले किसानों ने बताया कि सरकार बनने से पहले भूपेश बघेल सरकार ने रुके हुए बोनस देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं हुआ है। पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान जिन किसानों को बोनस नहीं मिल पाया था, उन्हें वर्तमान की राज्य सरकार ने 2 साल का बोनस देने की घोषणा की थी लेकिन किसानों को बोनस नहीं मिला।
प्रदेशभर के किसानों ने आज महात्मा गांधी की जयंती पर बोनस यात्रा निकाली है। राजधानी रायपुर के आजाद चौक में किसान बोनस यात्रा का स्वागत है। किसानों ने आगे बताया कि कुछ दिनों बाद इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने वाली है। उसके पहले छूटे हुए किसानों को बोनस मिल जाता है तो ठीक है नहीं तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। मामले को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार तक गुहार लगाई जा चुकी है सप्ताह भर पहले डिप्टी सीएम से भी मुलाकात कर राज्य सरकार तक बात पहुंचाई गई लेकिन अभी तक मांगे पूरी नहीं हो पाई है।