गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले में अवैध शराब बेचने वालो पर नियंत्रण करने जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी जीएस. नुरूटी ने बताया कि आज आबकारी वृत्त लोरमी के आबकारी उप निरीक्षक विशेन चंद्रवंशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज 2अक्टूबर“गांधी जयंती” शुष्क दिवस के दिन मुखबिर से प्राप्त सूचना पर लोरमी के वार्ड क्रमांक 13 पिन्टू हेला के रिहायसी मकान से 170 पाव कुल मात्रा 30.6 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। पूरे कार्यवाही में आबकारी आरक्षक हरिचरण खुंटे, नगर सैनिक शंभू बर्मन, मनीषा टण्डन एवं वाहन चालक देवेन्द्र सिंह नेताम की मुख्य भूमिका रही