रविंद्र चौहान@कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 45 हाथियों का झुंड पहुंचा। कटघोरा वनमण्डल के केंदई वन परिक्षेत्र के चोड़धवा गांव में लगभग शाम 7 बजे हाथियों के झुंड को सड़क पार करते देखा गया।
45 की संख्या में हाथियों के निकटवर्ती जंगल में डेरा डालने से ग्रामीणों में भय, हांथीयों के दल में कई बेबी एलिफेंट भी शामिल है। इस दौरान मार्ग के दोनों छोर में आवागमन आधे घंटे तक बाधित रहा। हाथियों के विचरण से इस क्षेत्र में लगातार भय का माहौल बना हुआ है।