इज़राइल पर हमास के हमले करीब 300 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया गया। इस हमले ने इज़राइल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इज़राइल की सुरक्षा एजेंसी मोसाद को दुनिया की सबसे अच्छी और मजबूत सुरक्षा एजेंसी माना जाता है।
लोग हैरान हैं कि जिस इज़राइल पर परिंदा भी पर नहीं मार पाता था, उस पर इतना बड़ा हमला कैसे हो गया और मोसाद को भनक भी नहीं लगी? कैसे इज़राइल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग गई?
कैसे लगी इज़राइल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध, हमला सफल होने के क्या कारण रहे?
इस हमले में हमास के सफल होने की वजहों की बात करें, तो इसकी एक वजह ये थी कि इस दिन यहूदियों के पवित्र त्योहार सिमचैट टोरा के आखिरी दिन था, इस कारण लोग जश्न के मूड में थे। इसके अलावा 6 अक्टूबर को इज़राइल पर 1973 में हुई जंग की 50वीं एनिवर्सिरी थी। इस दिन कई पड़ोसी देशों ने इजराइल पर हमला किया था। इज़राइल के निवासी यहूदी इस दिन उपवास रखते हैं।
वहीं इजराइल में इस समय प्रदर्शन का दौर भी चल रहा था, वहाँ की जनता ज्यूडिशियल सिस्टम की शक्तियां कम करने के विरोध में थी। इसलिए माना जा रहा है कि सरकार और प्रशासन का ध्यान थोड़ा सा भंग हुआ होगा और हमास को सेंधमारी का मौका मिल गया।
इसके अतिरिक्त इजराइल का आयरन डोम का हार्डवेयर 12 साल से अपडेट नहीं हुआ था। हवाई हमलों से बचने के लिए इजराइल ने 2011 में आयरन डोम नाम का एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया था। तब इसे दुनिया का सबसे भरोसेमंद एयर डिफेंस सिस्टम बताया गया था।
इस साल 10 मई को जब इजराइल पर हमास ने मिसाइलें दागीं, तब भी ये असफल रहा रहा था। बाद में पता चला कि इसके हार्डवेयर 2011 के बाद से अपडेट नहीं हुए हैं, जबकि इसके सॉफ्टवेयर में बार-बार अपडेट किए गए थे। इस कारण हमले के वक्त कई बार हार्डवेयर अपने सॉफ्टवेयर से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे।
इज़राइल को अंदाजा भी नहीं था कि हमास इस तरह कि हिमाकत करेगा और घाट लगाकर उस पर हमला करेगा, क्योंकि ऐसा कभी नहीं हुआ था। यही कुछ ऐसे कारण रहे, कि जिन कारणों से हमास इस हमले में सफल हो गया और उसने इज़राइल पर धावा बोल दिया।