नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा होगी. चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखें बताई जाएंगी, ये राज्य हैं- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना.
चुनाव आयोग अपनी प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों, कितने चरणों में चुनाव होंगे, नॉमिनेशन कब होगा, कबतक वापस लेना होगा, चुनाव आचार संहिता कब तक लागू होगी, इसकी जानकारी देगा.