Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
इजरायल से लापता हुई आयरिश महिला के परिवार को मिली दर्दनाक खबर

नई दिल्ली। हमास के हमलावरों ने दक्षिणी इजरायल में गाजा के पास किबुत्ज रीम में शनिवार को एक म्यूजिक फेस्टिवल में भी हमला किया था. यहां मौजूद एक आयरिश महिला लापता हो गई थी. अब लगभग एक सप्ताह बाद परिवार ने उसकी मौत की पुष्टी की है.

यहां ताबड़तोड़ रॉकेट की बौछारों से 250 लोगों की मौत हो गई. इसी म्यूजिकल फेस्टिवल में शामिल हुई एक आयरिश महिला लापता थी. 22 साल की इसी आयरिश-इज़राइली महिला किम दामती के परिवार ने अब उसकी मौत की पुष्टी की है. दामती का परिवार सदमे में है.

‘हमें शांति से शोक मनाने दें’

आरटीई न्यूज को दिए एक बयान में, किन की आंटी पैट कूपर ने कहा- “दुख के साथ कूपर परिवार अपनी प्यारी भतीजी, किम दामती की मृत्यु की घोषणा करता है. हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पिछले पांच दिन हमारा हाथ थामे रखा. हम मीडिया से सम्मानपूर्वक अनुरोध करते हैं कि हमें अपने परिवार के साथ शांति से शोक मनाने दें.”

आखिरी बार म्यूजिक फेस्टिवल में दिखी

इधर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किम की बहन लौरा ने उसे श्रद्धांजलि देते हुए कहा- दामती का अंतिम संस्कार कल होगा. बड़े दुख और उदासी के साथ, मैं हमारी परी की मौत की सूचना दे रही हूं. आतंकवादियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.जब दामती को आखिरी बार देखा गया था तब वह दक्षिणी इज़राइल के रेइम में एक म्यूजिक फेस्टिवल में थीं. हमास के आतंकवादियों ने इस फेस्टिवल में भाग लेने वाले लगभग 250 लोगों की हत्या कर दी थी और कई को बंधक बना लिया था.  

https://khabar36.com/family-of-irish-woman-missing-from-israel-receives-painful-news/