शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के जायसवाल होटल के सामने कार में अजगर साँप देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गई. इधर स्नेक मैन ने रेस्क्यू कर सांप को बाहर निकाला. दरअसल अंबिकापुर सत्र न्यायालय परिसर की ओर से बड़े सांप को आता देख ऑटो चालक ने स्थानीय लोगों को सूचना दी. जिसके बाद कार मालिक भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ सैकड़ो की संख्या में जमा हो गई.
इधर स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद कर से अजगर सांप को निकलने का प्रयास किया जाने लगा. वही आखिरकार सांप को कर से बाहर निकाल कर पास के जंगल में छोड़ दिया गया है. अजगर सांप 6 से 7 फीट का का बताया जा रहा है संभवत न्यायालय परिसर की ओर से सड़क किनारे खड़ी कार में वातावरण अनुकूल स्थान तलाश में की वजह से सांप कार में घुस गया था।