हृदेश केसरी@बिलासपुर। 93 लाख का सोने के आभूषण के ऊपर कार्रवाई की गई । निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रो के 14 स्थानो पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया। थाना सिविल लाइन थाना के द्वारा देवकीनंदन चौक में चेकिंग पॉइंट लगाया गया। जांच के दौरान एक निजी वाहन से 93 लाख रूपये मूल्य के सोने एवं सोने से बने अन्य आभूषण मिले। इसके संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर विधिवत जप्त किया गया है। जिले के विभिन्न स्थानों में यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, मगर लाखों का सोने का आभूषण दीपावली त्यौहार के मध्य नजर अवैध सोने के आभूषण की सप्लाई शहर के सोने चांदी की दुकानों में होती रहती है और यह सप्लाई कई सालों से चले आ रही है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में भविष्य में क्या खुलासा करती है ।