रायपुर। 18 अक्टूबर यानी की कल असम के सीएम हिमंता विश्वा शरमा बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे। रायपुर एयरपोर्ट से निकलकर वे सीधे कबीरधाम के लोरमी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम हिमंता विश्वा शरमा सुबह 11:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। सुबह 11:40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा वे कवर्धा जायेंगे, जहां से वे सीधा कबीरधाम के लोरमी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा की नामांकन रैली में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे वे कवर्धा में आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। तक़रीबन दोपहर 3:10 बजे वे लोरमी पहुंचेंगे, लोरमी में वे बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव के साथ विजय विश्वास सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जहां से शाम 5 बजे वापिस राजधानी रायपुर आकर दिल्ली वे के लिए रवाना होंगे।