सचिन मीणा और सीमा हैदर का नया घर बनकर तैयार है. सीमा ने सचिन के साथ पूजन कर नए घर में प्रवेश किया.
बता दें कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी साल 2019 में शुरू हुई थी.
कोरोना लॉकडाउन में सीमा हैदर और सचिन मीणा दोनों मोबाइल पर पबजी गेम खेलते थे. उसी दौरान दोनों ने अपने नंबर एक्सचेंज किए थे.
नंबर एक्सचेंज करने के बाद सीमा और सचिन दोनों एक दूसरे से बात करने लगे और धीरे-धीरे प्यार हो गया.
सीमा और सचिन पहली बार नेपाल में एक-दूसरे से मिले थे. वहां दोनों होटल में रुके थे.
सीमा हैदर और सचिन मीणा ने दावा किया था कि उन्होंने नेपाल में एक मंदिर में शादी की थी.
नेपाल में सचिन से मिलने के बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर भारत आ गई थी, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आने के बाद जांच शुरू हो गई थी.
नोएडा आने के बाद सीमा हैदर और सचिन ने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था. सीमा को एक फिल्म में काम करने का भी ऑफर मिला था.
सीमा हैदर और सचिन सुर्खियों में आने के बाद काफी फेमस हो चुके हैं, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर बढ़ते जा रहे हैं, इससे दोनों की कमाई भी बढ़ सकती है. दोनों रील बनाने के शौकीन हैं.