नितिन@रायगढ़। नवपदस्थ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश में जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा जिले में लगातार की जा रही कार्यवाहियों के बीच कैश जब्त होने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में थाना चक्रधर नगर पुलिस ने बीते 24 घंटे में अलग अलग कार्यवाही करते चार वाहनों 18 लाख रुपये जब्त जब्त किए हैं. ध्यान देने योग्य बात यह है कि इससे पहले बीते सोमवार को जुट मिल पुलिस ने 15 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जब्त की थी। वहीं घरघोड़ा पुलिस ने 6 लाख 64 हजार तथा पुंजीपथरा पुलिस ने 5 लाख रु की अवैध रकम जप्त की थी।
आज मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि बीते दो दिनों की कार्यवाही में थाना चक्रधर नगर और प्रशासन की टीम ने बोईर दादर क्षेत्र में जांच के दौरान एक बोलेरो वाहन से 4 लाख 11 हजार रु महिपाल सिंह से जप्त किए थे। जबकि इको कार सवार आदित्य से 2 लाख रु तथा एकताल नाका में अभिषेक नाम के युवक से कुल 9 लाख 50 हजार रु जप्त किए है। संयुक्त टीम के द्वारा पर्याप्त समय दिए जाने के बाद भी इनके द्वारा पैसे के संबंध में कोई वैध जानकारी नही दी जा सकी। जिससे यह माना जानकी है कि जप्त रकम चुनाव में अवैध खर्चों के लिए उपयोग में लाई जानी थी।