बिपत सारथी@पेंड्रा। 2023 का चुनावी बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियाँ जनता को साधने में लग गए हैं। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया है, जिसको लेकर कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्ताओं में उत्साह से ज्यादा नाराजगी देखी जा रही है।मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 2020 के उपचुनाव में भारी मतों से जीतकर कांग्रेस से विधायक बने डॉ केके ध्रुव को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर टिकट दिया है,वहीं ध्रुव के ऊपर लगातार बाहरी व्यक्ति होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के ही स्थानीय आदिवासी 27 दावेदारों ने विरोध दर्ज कराया है। लेकिन लगातार विरोध के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने डॉ केके ध्रुव को दोबारा टिकट दिया है। लेकिन इस बार यह चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के लिए बहुत ही चुनौती पूर्ण है, एक तरफ जहाँ विपक्षी पार्टी भाजपा और जोगी कांग्रेस तो दूसरी तरफ उन्हीं के कांग्रेस पार्टी के स्थानीय दावेदारों ने ध्रुव को टिकट नहीं देने को लेकर मोर्चा खोला है और विरोध दर्ज कराया था जो अब भी जारी है।
इन 27 दावेदारों में से किसी एक को टिकट नहीं मिलने पर एक बार फिर आदिवासी नेता नाराज हैं। और यह स्थानीय आदिवासी नेताओं के द्वारा नई रणनीति बनाने की तैयारी चल रहा है जो डॉक्टर केके ध्रुव और कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे बड़ा चुनौती होगा। वहीं क्षेत्र में बिजली पानी स्वास्थ्य सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं सुधर पाई है, मगर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर के के ध्रुव का दावा है कि वह लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और लोगों के समस्याओं का समाधान करने में लगे हुए हैं, और लोगों के बीच शासन की योजनाएं कार्य को लेकर जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन इस बार मरवाही विधानसभा क्षेत्र का चुनाव बहुत ही कठिन और चुनौती पूर्ण होने वाला है। फिलहाल देखना काफी दिलचस्प होगा कि मरवाही सीट से किसका परचम लहराएगा देखने वाली बात है…