रविंद्र चौहान@कोरबा। जिले में सरेआम आदर्श आचार संहिता का मखौल उड़ाया जा रहा है। पुलिस के नाक के नीचे देर रात तक नाचा कार्यक्रम की आड़ में अश्लील डांस का आयोजन किया जा रहा है। बार बालाओं को बुलाया गया है जो रातभर लोगो का मनोरंजन कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अश्लील डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पाली थाना इलाके ग्रामीण क्षेत्र में हर रोज जमकर फुहड़ता हो रही है। बार– बालाएं हुस्न का प्रदर्शन कर रही है और लोग उनपर पैसे लूटा रहें हैं। आचार संहिता की सख्ती के बीच बगैर अनुमति के डी जे की धुन पर देर रात तक अश्लील डांस चल रहा है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ बैठी है।