हृदेश केसरी@बिलासपुर। प्रेस क्लब में जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरे पिताअजीत जोगी बिलासपुर का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाए थे। बिलासपुर विधानसभा से बिलासपुर का बेटा अखिलेश पांडे जनता कांग्रेस को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि अखिलेश पांडे अभिनेता है। छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम करते हैं। रेणु जोगी के कोटा विधानसभा के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो अमित जोगी ने सवाल का जवाब नहीं दिया। जबकि जनता कांग्रेस ने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी का नाम प्रत्याशी की सूची मैं नहीं है अमित जोगी से सवाल पूछा गया कि कितने विधानसभा में प्रत्याशी उतार रहे हैं सवाल का जवाब नहीं दिया ।