संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में कांग्रेस से उम्मीदवार की घोषणा के बाद असंतोष उभर कर सामने आने लगा है, पार्टी ने इस बार मंडी अध्यक्ष ओमकार साहू के रूप में नए चेहरे को सामने लाया है, इससे पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा और उनके समर्थक काफी नाराज है, धमतरी में होरा ने समर्थकों के साथ बैठक रखी, जिसमे सभी ने खुलकर प्रत्याशी चयन ओर अपनी नाराजगी जाहिर की। अब इस मामले को आला कमान कैंपस ले जाकर फिर से प्रत्याशी बदलने और गुरुमुख सिंह को टिकट देने की मांग करने की तैयारी है।
पूर्व विधायक होरा ने बिना नाम लिए धमतरी के एक दिग्गज कांग्रेस नेता को इसके लिए जिम्मेदार बताया है, होरा ने कहा जो फरार चल रहे है या भूमिगत हो गए है उन्होंने ही टिकट कटवाई है, निर्दलीय लड़ने के सवाल पर होरा ने कहा कि समर्थकों से चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।