नई दिल्ली। दिल्ली में दशहरा के अवसर पर कई जगह रावण दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ. दिल्ली के द्वारका स्थित रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने रावण पर तीर चलाई और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया.इस मौके पर लव-कुश रामलीला समिति के कार्यक्रम में बड़ा हादसा होने से टल गया. अभिनेत्री कंगना रनौत को जिस रावण के पुतले का दहन करना था, वह जलने से पहले ही गिर गया.
इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. पहले यह तय था कि लव-कुश रामलीला समिति के कार्यक्रम में पतला दहन का कंगना रनौत करेंगी. लेकिन किन्हीं कारणों से सीएम केजरीवाल ने रावण पर तीर चलाई और पुतला दहन किया. केजरीवाल के तीर चलाते ही रावण का पुतला जलने से पहले ही गिर गया.