रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने रायगढ़ दौरे पर जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा में कहा कि रायगढ़ और सरगुजा के प्रत्याशियों के नामांकन में जा रहा हूं। शाम को पाटन भी जाऊंगा,बीजेपी बौखला गई है। राजस्थान में भी बीजेपी बुरी तरह से हारने वाली है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष के यहां 12 साल पुराने केस को लेकर अभी छापा डाले है। इसका मतलब उसको डिस्टर्ब करना चाहते है,यह उनकी बौखलाहट है।
प्रियंका गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार करते हुए कहा कि शिष्टाचार का पालन उन्हे करना चाहिए,वो क्या क्या भाषा का प्रयोग करते हैं। यदि प्रधानमंत्री की बेटी है पोती है तो सोनिया गांधी भी प्रधानमंत्री की बहु है।
उनके बारे में क्या क्या बोला गया। और बीजेपी किन – किन शब्दों का प्रयोग करते हैं। उनको क्या शिष्टाचार का पालन नहीं करना चाहिए।
बीजेपी की घोषणपत्र में देरी पर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते नही की डबल इंजन की सरकार बनें। जैसे बोनस देने पर प्रतिबंध लगाया था,उन्ही के कहने पर बीजेपी ने 10 क्विंटल खरीदने का फैसला लिया था।
2 साल का बोनस नहीं मिला चिट्ठी मैंने लिखी है। रमन सिंह ने जो 2 साल का बोनस नहीं दिया मैं देन चाहता हूं। अगर अनुमति देंगे तो किसानों को 2 साल का बोनस भी दे देंगे।
बीजेपी ने विकास वाले दावे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 15 लाख सबके खाते में पहुंच गए। सबके अच्छे दिन भी आ गए, 2 करोड़ लोगों को नौकरी भी मिल गई। रमन सिंह जो 2100 दिए थे वो मिल चुका है। सभी आदिवासियों को जर्सी गाय भी मिल चुके हैं। दूध की नदिया बह रही है। और घोषणा करें,घोषणा कोई भी कर सकता है। लेकिन उस घोषणा और गारेंटी का भरोसा किस पर हैं। जो हमने 5 साल काम किया है भरोसा हम पर है, उन पर नहीं है।
जांच वाले बयान पर उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच करवाने हाईकोर्ट गया है,उसके बाद इंटरपोल का भी जांच कर लेना चाहिए। जो चिटफंड के घोटाले हुए उसकी ईडी जांच क्यों नहीं होना चाहिए। पनामा में जो अभिषेक सिंह का नाम आया उसकी जांच क्यों नही होना चाहिए। नान घोटाले पर सीएम सर और सीएम मैडम की जांच कैसे होगी और हिमांता बिस्वा सरमा के जांच क्लोज हो गए है क्या।