Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
गरियाबंद में कांग्रेसियों का शक्ति प्रदर्शन, विशाल रैली निकाल प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

परमेश्वर राजपूत@छुरा। नामांकन के अंतिम दिन गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों ने बाजे गाजे के साथ विशाल रैली निकाल अपना नामांकन भरा। अमितेश शुक्ला ने राजिम विधानसभा और जनकराम ध्रुव ने बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री नंद कुमार साय भी मौजूद रहे। नामांकन के पहले कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों ने गांधी मैदान में आम सभा को संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने कांग्रेस सरकार का बखान करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

अमितेश ने कहा की भूपेश सरकार ने सरकार ने 5 साल गरीब किसानों, भूमिहीन किसानों के लिए काम किया। योजना बनाकर उन्हें लाभान्वित किया,सिंचाई की सुविधा दी। प्रदेश का चुहुमुखी विकास किया। लेकिन हमें भाजपा से सतर्क रहना है,उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बरगलाने आयेंगे। जाति धर्म के नाम बरगलाने का काम करेगे। उन्होंने लोगों से कहा कि आप भूपेश बघेल पर भरोसा रखें, भाजपा के झांसे में न आए। इस चुनाव में मैं नही मेरे राजिम विधानसभा के एक एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा।zसभा में बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी जनक राम ध्रुव ने कहा कि 15 साल प्रदेश में भय भ्रष्टचार का आतंक था जिसे कांग्रेस सरकार ने खत्म किया। भूपेश सरकार ने पांच साल में किसान मजदूर, महिला, युवा हर वर्ग के लिए काम किया। बेहतर योजना बनाकर छत्तीसगढ़ को सर्वोच्च शिखर में ले गए। भाजपा के 15 साल का कांग्रेस ने पांच सालों में जवाब दे दिया है। आज छत्तीसगढ़ देश में विकास का माडल बना हुआ है। यही विकास बिंद्रा नवागढ़ में भी करना है।

https://khabar36.com/congresss-show-of-strength-in-gariaband/