कमलेश हिरा@पखांजुर। विधानसभा चुनाव को अब कुछ दिन ही शेष हैं। लोगों को चुनाव बहिष्कार करने के लिए बैनर पोस्टर लगा रहे हैं। ऐसा ही मामला जनकपुर के पास स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर बैनर पोस्टर लगाया है। चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है। गांव के गायता पटेल को चुनावी पार्टी से दूर रहने की चेतावनी दी है । बैनर हटाने पर खतरे का जिक्र किया है। बैनर के पास बम लगे होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मामला बांदे थाना इलाके का है।