गुड्डू यादव@मुंगेली। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने जिले के सभी पेट्रोल-डीजल पम्प संचालकों को पेट्रोल पम्प में रिजर्व स्टॉक उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले ने आज जिला कलेक्टोरेट में इन संचालकों की बैठक लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाईस्पीड डीजल आयल नियंत्रण एवं अनुज्ञापन आदेश के तहत जिले के समस्त पेट्रोल-डीजल पम्प संचालकों को पेट्रोल पम्प में डेड स्टाक को छोड़कर पेट्रोल 02 हजार लीटर तथा डीजल ढाई हजार लीटर का रिजर्व स्टाक रखना होगा।ये आदेश आचार संहिता तक प्रभावशील रहेगा।
अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले ने स्वीप गतिविधियों के तहत शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोल-डीजल की रसीदों में चुनई-चिरई का लोगो लगाने और पेट्रोलपम्प में कार्यरत कर्मचारियों को चुनई-चिरई का लोगो लगा हुआ टोपी वितरण करने की बात कही। बैठक में संबंधित अधिकारी सहित जिले के पेट्रोल-डीजल पम्प संचालक मौजूद रहे।