रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी घोषणा पत्र विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर आयोजित घोषणा पत्र विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया,BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, BJP प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि व्हाट्सएप ईमेल सहित कई माध्यमों से 2 लाख से अधिक घोषणा पत्र के लिए सुझाव मिले। घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि व्हाट्सएप ईमेल सहित कई माध्यमों से 2 लाख से अधिक घोषणा पत्र के लिए सुझाव मिले ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र का विमोचन किया। जिसका नाम मोदी की गारंटी रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं बल्कि ये संकल्प पत्र है ।
छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ में परिवर्तन करने जा रही है । छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना का उद्देश्य वंचित लोगों तक लाभ पहुंचाना था। रमन सिंह नोे 15 सालों में छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से बेहतर राज्य में तब्दील किया। मनरेगा में 150 रुपए रोजगार देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बनाया। छात्रों को निशुल्क लैपटॉप देने का कार्य सबसे पहले बीजेपी ने ही किया। इसके साथ-साथ सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग इस्पात मैन्युफैक्चरिंग का एल्युमिनियम मैन्युफैक्चरिंग हेल्थकेयर की अच्छी सुविधा और डिजिटल क्रांति की शुरुआत भी भारतीय जनता पार्टी के शासन में हुई। बीजेपी ने राज्य में 2 विश्वविद्यालय बनाने का कार्य किया। मेडिकल की संख्या 2 से बढ़कर 15 की गई।
वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज की संख्या 10 से बढ़कर 51 हो गई। इंजीनियरिंग कॉलेज को 14 से बढ़कर 50 तक ले गए।आईटीआई 61 से बढ़कर 176 तक ले गए। डेंटल कॉलेज एक से बढ़कर 5 तक ले गए। नर्सिंग कॉलेज एक से बढ़कर 84 तक ले गए। मैनेजमेंट के कॉलेज दो से बढ़कर 16 तक हुए और पशु चिकित्सा कॉलेज और कृषि कॉलेज चार से बढ़कर 31 तक ले जाने का काम बीजेपी की सरकार में हुआ। भूपेश बघेल का काम झूठा प्रचार करने में पूरे भारत में उनका कोई स्थान ही नहीं है। भूपेश बघेलसरकार ने गोबर घोटाला किया। कांग्रेस की सरकार घोटाले की सरकार है। गाय के गोबर में घोटाला किया है। जो कल्पना के बाहर है लेकिन भूपेश सरकार ने यह भी कर दिखाया।
महादेव एप घोटाला ने भूपेश बघेल की नींद उड़ा रखी है।
तुष्टीकरण के चलते भुवनेश्वर साहू को पीट पीट कर मार डाला गया।
वोट बैंकिंग के चलते उनकी हत्या पर कार्रवाई नहीं हुई।
सोनिया मनमोहन सरकार में 10 सालों में उन्होंने सिर्फ 77000 करोड़ रुपए राज्य के विकास के लिए दिया था, जबकि हमने 9 सालों में ही छत्तीसगढ़ को 77000 को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपया जारी किया।
गृह मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि घोषणा कृषि उन्नति योजना है।
21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रूपस समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
बारदाने के उपलब्धि धान खरीदी के पूर्व की जाएगी।
12000 हजार सालाना हर विवाहित महिला को दिया जाएगा।
1 लाख रिक्त पदों को 2 साल के भीतर समय बद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
18 लाख आवास निर्मल जल की योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 मानक बोरे पर चरणपादुका योजना फिर से शुरू किया जाएगा।
अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 बोनस दिया जाएगा।
भूमिहीन मज़दूरों को 10000 का सहयोग राशि दी जाएगी।
आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
500 नए जन औषधि केंद्र की शुरूआत होगी।
Psc घोटाले की जांच होगी बीजेपी की सरकार बनते ही आरोपियों पर कार्यवाही होगी ।
500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।
विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने के लिए 500 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।