रविंद्र चौहान@कोरबा। जिले से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कटघोरा वनमण्डल में दंतैल हांथी ने एक ग्रामीण युवक की जान ले ली। पिकनिक मनाने गए युवकों पर दंतैल हांथी ने हमला किया। एक युवक दंतैल हांथी की चपेट में आ गया। हाथी के हमले से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
मृतक का नाम राम कुमार पिता महीपाल सलईगोट निवासी बताया जा रहा है। कटघोरा वन मण्डल के केंदई रेंज के चोटिया के पास की घटना है। क्षेत्र में 35 हाथियों का दल कर रहा है विचरण, झुंड से बिछड़े दंतैल हांथी ने घटना को अंजाम दिया।