नई दिल्ली। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग की शुक्रवार को सर्जरी हुई है। हाल ही में मिक्स्ड मार्शल आर्ट कॉम्पटीशन की तैयारी के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी थी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में वह अस्पताल में बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके बाएं पैर में पट्टी बंधी हुई है और सपोर्टिव लेग ब्रैस लगा हुआ है। जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ट्रेनिंग के दौरान अपनी एसीएल तोड़ बैठा। अब इसके रिप्लेसमेंट के लिए सर्जरी कराई है। साथ ही उन्होंने अपना ख्याल रखने के लिए डॉक्टरों और टीम का शुक्रिया अदा किया है।
बताया कैसे लगी चोट
जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्हें चोट कैसे लगी। उन्होंने लिखा कि मैं अगले साल की शुरुआत में होने वाली एमएमए फाइट की तैयारी कर रहा था। लेकिन अब तैयारी पर थोड़ा असर पड़ेगा। मार्क ने लिखा है कि अब ठीक होने के बाद फिर से इसकी तैयारी में जुट जाऊंगा। प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया। बता दें कि एसीएल का मतलब एंटीरियर क्रूशिएट लिगामेंट है। यह एक बेहद मजबूत किस्म का टिश्यू है जो थाई बोन और शिन बोन को जोड़ता है। मेयो क्लिनिक के मुताबिक इस तरह की चोट आमतौर खेल के दौरान लगती है जब खेल के दौरान डायरेक्शन, जंपिंग और लैंडिंग के दौरान अचानक रुकना होता है। स्टैंफोर्ड मेडिसिन के मुताबिक एसीएल सर्जरी के बाद ठीक होने में कई महीने लगा सकते हैं। आमतौर पर इस तरह की इंजरी के बाद वापसी में एथलीटों को वापसी में नौ से 12 महीने लग सकते हैं।