शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। शराब के नशे में धूत कैश वाहन ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक बाल-बाल बच गया। cms कैश मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी की वैन थी। वेन चालक कमलेश शराब के नशे मे धुत था। जिससे कोई बड़ा हादसा होते हुए बच गया। वैन में कैशन हीं था। मौके पर गांधीनगर पुलिस की टीम पहुंची। चालक और वैन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सिटी पुलिस जांच में जुटे हैं। अंबेडकर चौक बनारस रोड की घटना हैं।