Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मतदान से पहले नक्सलियों की करतूत, कांकेर में IED ब्लास्ट; BSF जवान और दो मतदानकर्मी घायल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार को हुए IED ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान और पोलिंग टीम के 2 सदस्य घायल हो गए। बता दें कि बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाने की 4 मतदान टीमों को लेकर कैंप मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी तभी यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक रेंगा वही धान खरीदी केंद्र के पास तेंदू पेड़ के नीचे नक्सलियो ने पाइप बम प्लांट किया था। जैसे ही मतदान दल बम के पास पहुंचे नक्सलियो ने ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट के बाद मतदान दल में अफरा तफरी मच गई और तत्काल जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।

इसके कुछ देर बाद माहौल शांत होने के बाद एम्बुलेंस के जरिये घायलों को छोटे बेठिया लाया गया। खबर लिखे जाने तक छोटे बेठिया हेलीपेड से घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेजे जाने की तैयारी की जाती रही। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मतदान केंद्र अति संवेदनशील होने के चलते मतदान दल को छोटे बेठिया से सुरक्षा के लिहाज से पैदल ले जाया जा रहा था। बड़ी वाहनों में मतदान दल को ले जाने से बड़ी घटना घट सकती थी।

गौरतलब है कि 7 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए पखांजुर से 131 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल सोमवार सुबह ही रवाना किया गया था, लेकिन मतदान केंद्र तक पहुंचने से पहले ही मतदान दल पर नक्सलियो ने हमला बोल दहशत फैला दिया।

https://khabar36.com/ied-blast-in-kanker-bsf-jawan-and-two-polling-personnel-injured/