नई दिल्ली। सौरभ चंद्राकर के करीबी नीतीश दीवान को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वह 3 साल बाद भिलाई आया था. फिर वापस दुंबई लौट रहा था। इसके खिलाफ पहले से ही लुकआउट नोटिस जारी हुआ था. जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा अथॉरिटी ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद रायपुर से ईडी की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई. जहां से उसे लेकर टीम रायपुर ऑफिस पहुंची. पूछताछ में कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 5 बजे एंबुलेंस टीम उन्हें रायपुर ऑफिस लेकर पहुंची। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि उसका सगा भाई हर्षित दीवान दुबई में महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर का दाहिना हाथ भी है. जानकारी के मुताबिक, नीतीश दीवान ने ही आईफा अवॉर्ड्स में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों को अवॉर्ड दिए थे। दोनों भाई महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के काफी करीबी हैं। सौरभ चंद्राकर की कोर कमेटी के सदस्य भी हैं. सोफा भी पैनल का नेतृत्व करता है।