कमलेश हिरा@पखांजुर। बीते कल छोटे बेठिया थाना अंतर्गत रेंगावाही इलाके में हुए नक्सली आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। BSF के 94 बटालियन मरबेडा कैंप का जवान प्रकाश चंद्र शिओल जो कि ओड़िशा के रहने वाले हैं। नक्सली विस्फोट में घायल हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया था। इस ख़बर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कांकेर के द्वारा किया गया।