बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदान दल को रवाना किया गया है। द्वितीय चरण में कल सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू होगा जिसमें मरवाही विधानसभा के 242 मतदान केंद्र और कोटा विधानसभा के 64 मतदान केंद्र के लिए मतदान सामग्री और ईवीएम मशीनों के साथ मतदान केंद्र के लिए मतदान दल को रवाना किया गया है।मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 1,97,736 कुल मतदाताओं की संख्या है, जिसमें संगवारी मतदान केंद्र 15 और 7 आदर्श मतदान केंद्र शामिल है। वही कोटा विधान सभा क्षेत्र में कुल 53,575 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें 5 संगवारी मतदान केंद्र और 2 आदर्श मतदान केंद्र शामिल हैं। वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही और कोटा विधानसभा में कुल 20 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है।