रायपुर। दूसरे चरण के मतदान से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महत्वपूर्ण बैठक ली है। दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए मतदान कल होगा। मतदान के पहले PCC चीफ दीपक बैज राजीव भवन पहुंचे। मतदान को लेकर कंट्रोल रूम में PCC चीफ ने बैठक ली। प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और प्रभारियों से बात की। कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के निर्देश दिए।
मतदान को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली है सभी बूथों में हमारे कार्यकर्ता मतदान के लिए तैयार हैं। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में बेहतर वातावरण है। दूसरे चरण में भी हम अधिक से अधिक सीटें जीत रहे हैं।
अरुण साव के 3 दिसंबर को दिवाली मनाने वाले बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की जीत के साथ जनता दिवाली मनाएगी।