संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में अभी- अभी हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा नगरी, धमतरी मार्ग पर केरेगांव थाना के पास हुआ है। जहां ट्रेलर वाहन ने महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब सलोनी के भाटापारा निवासी लताबाई मितानिन, जागेश्वरी ओटी और उमेंद्र राम मंडावी एक ही बाइक पर सवार होकर केरेगांव अस्पताल से घर लौट रहे थे।उसी दौरान केरेगांव थाना के पास सामने से आ रही ट्रेलर ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया जिससे मितानिन लताबाई की मौके पर मौत हो गई।
वहीं एक महिला जागेश्वरी ओटी गम्भीर रूप से घायल हुई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में आगे की कर्रवाई कर रही है। इधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी…