परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। सहकारी समितियों में एक नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है लेकिन वनांचल क्षेत्रों के खरीदी केन्द्रों में अब तक किसानों की भीड़ नहीं उमड़ रही है हालांकि कुछ किसान धान बेचने जरूर पहुंच रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष इतने दिनों तक जो भीड़ देखने को मिलती थी। उसमें काफी कमी देखने को मिल रही है।
लोगों की मानें तो इसका मुख्य कारण प्रदेश सरकार की किसानों की कर्जमाफी की घोषणा है और तीन दिसम्बर को वोट की गिनती के बाद किसकी सरकार बनेगी और कर्ज माफी करेगी इसी इंतजार का किसान इंतजार कर रहे हैं और इसी के चलते खरीदी केन्द्रों में किसानों की भीड़ कम होने का कारण बताया जा रहा है।