जयपुर. राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. वोटिंग से पहले सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो विकास किया है पिछले 5 सालों में, जनता उसको देखते हुए हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी.
राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 9.77% वोटिंग
राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 9.77% वोटिंग हो गई है. इस बीच बीजेपी नेता दिया कुमारी ने मतदान किया और इसके बाद मीडिया के बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘सरकार ने कुछ भी नहीं किया झूठे वादे किए झूठी घोषणाएं की. मोदी सरकार ने बहुत सारे बड़े काम किए हैं और उसको लोग देख रहे हैं. यहां पर कुशासन रहा है जीरो गवर्नमेंट रही है और इसीलिए लोग बदलाव चाहते हैं. गहलोत के दावे से कुछ भी नहीं होता और यह लोग बेतुका बयान दे रहे हैं. यह लोग कुछ भी बोल रहे हैं खास तौर पर राहुल गांधी अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बारे में स्पैक्यूलेशन कई सारे लोगों के बारे में हो रहे हैं लेकिन यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा और एक बात तय है कि राजस्थान में हमारी सरकार बन रही है. जितना अनुमान लगाया जा रहा है उससे कहीं ज्यादा हमारे सीट आएगी. मुद्दे बहुत सारे हैं खास तौर पर युवाओं का पेपर लीक भ्रष्टाचार का मुद्दा और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े हुए मुद्दे सबसे ज्यादा बड़े हैं.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं.’