शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के नवापारा की रहने वाली प्रज्ञा मिश्रा पंजाब के लुधियाना में होने वाले नेशनल बास्केटबॉल सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं. इसका पूरा श्रेय बास्केटबॉल कोच राजेश प्रताप सिंह सहित पूरे परिवार को दिया है.
दरअसल अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में रोजाना खिलाड़ी बास्केटबॉल खेलने आया करते हैं. जहां नेशनल, स्टेट सहित जिलों में अपनी प्रतिभा दिखाने में यहां के खिलाड़ियों को महारत हासिल है. यही वजह है कि इस बार नवापारा की रहने वाली प्रज्ञा मिश्रा का राष्ट्रीय बास्केटबॉल में चयन हुआ है. यह प्रतियोगिता पंजाब के लुधियाना में आने वाले दिनों में खेला जाना है. जिसमें भारत देश की 32 टीमें शामिल होगी।