शिवेंदु त्रिवेदी@नारायणपुर। निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आमदई घाटी में लौह अयस्क खदान आवंटित किया गया है जिसका नक्सली लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में
खदान बंद कर कंपनी वापस नहीं जाएगी, तब तक बम फटते ही रहेंगे। निक्को जायसवाल कंपनी छोटेडोंगर के प्रबंधक हर्ष नारायण झा को जान से मारने की धमकी दी गई है।
नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी की प्रवक्ता नीति ने प्रेस नोट जारी किया है। मजदूरों की मौत पर खेद जताते हुए कहा कि हमने तो मजदूरों को काम पर ना जाने की चेतावनी दी थी। माइंस में आईईडी पुलिस और डीआरजी के जवानों को टारगेट करने के लिए लगाने की बात कही है। नक्सलियों ने कहा कि चेतावनी के बावजूद कोई मजदूर,किसान, छात्र या बेरोजगार जाएगा तो यह हमारी जिम्मेदार नहीं है।