03.12.23| छत्तीसगढ़ में मतगणना लगातार चल रही है, बीजेपी अपनी बढ़त बनाये हुए दिखाई दे रही है। जबकि कांग्रेस अपने 75 के दावे के आस-पास भी फटकते हुए दिखाई नहीं दे रही है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और मंत्री भारी मतों के अंतर से पीछे होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं भाजपा धीरे-धीरे सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही है। बीजेपी नेताओं के घर और पार्टी दफ्तरों में आतिशबाजी और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
छत्तीसगढ़ में जीत के जश्न की खुशी मनाने के लिए रायपुर पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत के परिजन पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं नाचते गाते हुए खुशी जाहिर भी कर रहे हैं।
पक्ष में रुझान आता देख बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के बंगले पर बधाई देने वालों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। अमर अग्रवल ने कहा कि, मेरी पहली प्राथमिकता बिलासपुर में 10 दिनों के भीतर गुंडागर्दी खत्म कर बिलासपुर को भय मुक्त बनाना है। अब बिलासपुर की जनता को किसी से डरने और भयभीत होने की आवशकता नहीं है। पुरे छत्तीसगढ़ में कमल खिल चुका है। बड़ी बहुमत से हम सरकार बनाने जा रहे हैं।