Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सस्ते में खरीदना चाहते हैं स्मार्ट टीवी, 10 हजार से कम में ये हैं ऑप्शन्स

नई दिल्ली। नया TV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon-Flipkart पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई ब्रांड्स के टीवी मिलते हैं, लेकिन बजट कम हो, तो चुनौती बड़ी हो जाती है. मान लेते हैं आपका बजट 10 हजार रुपये का है और आपको एक टीवी खरीदना है.

ऐसे में आपको मैक्सीमम स्क्रीन साइज 32-inch ही मिल पाएगा. इसके अलावा आज के वक्त में आपको स्मार्ट टीवी खरीदना चाहिए, क्योंकि टीवी का मार्केट काफी बदल चुका है. यानी अब हमें 10 हजार रुपये के बजट में 32-inch स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी को चुनना है.

इस बजट में आप Acer, MarQ, Infinix, Thomson और Blaupunkt के टीवी खरीद सकते हैं. वैसे तो Redmi का टीवी भी इस बजट में आता है, लेकिन उसकी कीमत 10 हजार रुपये से ज्यादा है. सेल में डिस्काउंट के साथ आप Redmi के टीवी को इस बजट में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऑप्शन्स की डिटेल्स.

Blaupunkt Cybersound टीवी

अगर आप एक बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाला बजट टीवी चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को एक्सप्लोर कर सकते हैं. 32-inch स्क्रीन साइज वाले Blaupunkt टीवी की कीमत 9,999 रुपये है. इसमें 40W के स्पीकर दिए गए हैं. ये टीवी Android OS पर काम करता है. इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का ऑप्शन मिलता है.

Thomson 9A सीरीज

32-inch स्क्रीन साइज में ये ऑप्शन भी अच्छा है. इस HD Ready टीवी की कीमत 10,999 रुपये है. हालांकि, बैंक ऑफर के बाद आप इसे लगभग 10 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 24W का साउंड आउटपुट और Android OS मिलता है.

Infinix Y1 सीरीज

कम बजट में आप इस स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं. ये 8,999 रुपये की कीमत पर Flipkart पर उपलब्ध है. इस पर आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है. 32-inch स्क्रीन साइज वाला ये टीवी Linux OS पर बेस्ड है. इसमें 20W का साउंड आउटपुट मिलता है. इस पर आपको Prime Video और YouTube जैसे तमाम ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.

Infinix Y1 सीरीज

कम बजट में आप इस स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं. ये 8,999 रुपये की कीमत पर Flipkart पर उपलब्ध है. इस पर आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है. 32-inch स्क्रीन साइज वाला ये टीवी Linux OS पर बेस्ड है. इसमें 20W का साउंड आउटपुट मिलता है. इस पर आपको Prime Video और YouTube जैसे तमाम ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.

MarQ TV

कम बजट में आपको MarQ TV का भी ऑप्शन मिलता है. ये फ्लिपकार्ट का ही ब्रांड है, जिसे कंपनी आकर्षक कीमत पर बेचती है. 32-inch स्क्रीन साइज वाला MarQ TV 7,999 रुपये में आता है. इस पर आप Netflix, Amazon Prime और दूसरे ऐप्स यूज कर सकेंगे.

https://khabar36.com/want-to-buy-smart-tv-cheaply-these-are-the-options-for-less-than-10-thousand/