रायपुर, 11 दिसम्बर 2023 : छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह (पहुंना) में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने सौजन्य मुलाकात कर नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई एंव शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने शुभकामनाओं के लिए आम नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, कोन्टा के विधायक श्री कवासी लखमा, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री भूषण लाल जांगड़े, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया, विभिन्न अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
The post नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को नागरिकों ने दी बधाईं appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.