जयपुर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी विधायकों ने भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है. इससे पहले सीएम रेस में दीया कुमारी, अनीता भदेल, कैलाश चौधरी सहित कई नाम शामिल थे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ही तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने एक ऐसे चेहरे को कमान दी है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.